दूसरी बार वापसी करेंगी क्लाइस्टर्स ब्रसल्ज । बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स 36 साल की उम्र में एक बार फिर से कोर्ट पर वापसी करने जा रही हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी क्लाइस्टर्स 2020 में होने वाले डब्ल्यूटीए से टेनिस में वापसी करेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, किम का मानना है कि वह इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहती हैं और कुछ भी साबित नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती मैं कुछ साबित करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौती की तरह है।’ किम ने साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और यूएस ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था। चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 2010 में भी यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने चौथे राउंड में वीनस विलियम्स को और सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को मात दी थी। उन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया हालांकि चोट के कारण उन्होंने साल 2012 में फिर से रिटायरमेंट ले लिया था।