भारतीय प्राइवेट कंपनी ने खुद बनाई स्नाइपर राइफल नई दिल्ली । भारत में प्राइवेट कंपनियों को हथियार बनाने की होड़ में शामिल होने पर जोर दिया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। इसका पहला उदाहरण बेंगलुरु से सामने आया है। वहां की एक कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से दो स्नाइपर राइफल्स तैयार की हैं। फिलहाल इनका प्रोटॉटाइप रेडी है। इन दोनों बंदूकों को एसएसएस डिफेंस नाम की कंपनी ने बनाया है। इसकी फैक्ट्री बेंगलुरु से 28 किलोमीटर दूर जिगानी में स्थित है। फर्म को उम्मीद है कि जल्द स्पेशल फोर्स दोनों बंदूकों का ट्रायल लेंगी। सब कुछ ठीक रहने पर कंपनी इन्हें एक्सपोर्ट करने पर भी विचार कर रही है। कंपनी के सीईओ विवेक कृष्णन ने दावा किया कि वे पहले ऐसे हैं जिन्होंने स्वदेशी रूप से स्नाइपर राइफल्स का डिजाइन तैयार किया और उन्हें बनाया। बता दें कि प्राइवेट कंपनियों के लिए रक्षा क्षेत्र के रास्ते मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही खोले गए थे। बता दें कि आर्मी लंबे वक्त से स्नाइपर राइफल खरीदना चाहती है, लेकिन यह काम अटका हुआ है। इसके लिए 20 कंपनियों ने टेंडर भरा था, लेकिन कोई भी कंपनी गोलियों को सौदे में शामिल नहीं कर रही थी, इसलिए अब तक बात नहीं बनी।