अगले साल दो नवंबर से भारत में होगा फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप नई दिल्ली । फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल दो से 21 नवंबर तक भारत में किया जाएगा। इस साल मार्च में भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। पिछले माह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को स्थाई रूप से इसका एक स्थल चुना गया था, लेकिन इसे फीफा की मंजूरी मिलना बाकी है। कोलकाता, नवी मुंबई, गोवा और अहमदाबाद भी मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं। स्पेन इसका मौजूदा चैम्पियन है जो दो साल में होने वाले इस टूर्नामेंट का 2018 में इसका विजेता बना था। भारत ने मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसे देखते हुए उसने 15 से 28 सितंबर तक थाईलैंड में खेले जाने वाले एएफसी अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप में टीम नहीं भेजने का फैसला किया है।