YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन नार्थ

हाउडी मोदी में शामिल होंगे ट्रंप

हाउडी मोदी में शामिल होंगे ट्रंप

हाउडी मोदी में शामिल होंगे ट्रंप नई दिल्ली । कश्मीर पर बौखलाए इमरान अपनी यात्रा के दौरान एक नहीं दो-दो बार ट्रंप से मिलने वाले हैं। वहीं खुद ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले है। यह काफी बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा दर्शक होंगे। हाउडी मोदी नाम के इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे 2015 में यूके पीएम डेविड कैमरन मोदी के कार्यक्रम में आए थे। तब मोदी वेम्बले स्टेडियम में भारतीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। ट्रंप के इस कार्यक्रम पर वाइट हाउस जल्द कोई अपडेट देगा। ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल होने को अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।  गौरतलब है कि मोदी और इमरान दोनों 21 सितंबर को ही अमेरिका पहुंचेगे और एक ही दिन (27 सितंबर) दोनों यूएन की जनरल असेंबली में भाषण दे सकते हैं। यूएन असेंबली के कार्यक्रम के इतर पीएम मोदी दुनियाभर के शीर्ष नेताओं से द्विपक्षीय मीटिंग्स भी करेंगे, यह साफ तौर पर पाकिस्तान के लिए झटके जैसा होगा क्योंकि भारत को बदनाम करने की उसकी कोशिश फिर विफल होती दिख रही है। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उनके समकक्षों के साथ हाई लेवल मीटिंग्स करेंगे। जयशंकर फिनलैंड दौरे से सीधे यूएस पहुंचेंगे।


 

Related Posts