जैश ने दी मंदिरों को उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवादी संगठन भी तिलमिलाए हुए हैं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में एक बार फिर से नापाक इरादों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कथित तौर पर एक पत्र के जरिये मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों पर हमले की धमकी दी है। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी। इतना ही नहीं, जैश-ए-मोहम्मद ने रेलवे स्टेशनों के अलावा मंदिरों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है। रोहतक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिंदी में लिखे गए पत्र को साधारण डाक के जरिये रोहतक की रेलवे पुलिस को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि जो पत्र मिला है, उस पर मसूद अहमद के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पत्र शनिवार को मिला है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकी मसूद अजहर है।
नेशन रीजनल नार्थ
जैश ने दी मंदिरों को उड़ाने की धमकी