ओलंपिक में गर्मी से निपटने होगी कृत्रिम बर्फबारी टोक्यो । अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान गर्मी को देखते हुए जापान की राजधानी टोक्यो में अब कृत्रिम बर्फबारी का ट्रायल किया गया है। इस ट्रायल को नौकायन टेस्ट स्पर्धा के दौरान किया गया इस दौरान 2020 कर्मचारियों पर हिमपात कराया गया।आयोजन समिति के सदस्य ताका ओकामुरा ने कहा, ''हम गर्मी से होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। यह पूरे वातावरण को ठंडा करने के लिए नहीं हो रहा पर जब बर्फ की फुहारें दर्शकों को छुएंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा।'' इसका लक्ष्य खेलों के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को गर्मी से राहत दिलाना है। इससे पहले डॉक्टरों ने 2020 ओलंपिक के दौरान लू की चेतावनी जारी की थी। इन खेलों की तैयारियों के लिए आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारियों में लगी है। निर्माण कार्य तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है। वहीं आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कहा है कि उद्घाटन समारोह में एक साल से भी कम समय बचा है पर टोक्यो सबसे अच्छा मेजबान बनने को तैयार है।
वर्ल्ड स्पोर्ट्स
ओलंपिक में गर्मी से निपटने होगी कृत्रिम बर्फबारी