संसद भवन में सांसदों को मिलेगा अलग कमरा नई दिल्ली | आजादी की 75वीं सालगिरह से पहले तैयार होने वाले नए संसद भवन में दोनों सदनों के सभी सदस्यों को मंत्रियों को मिले अलग चेंबर की तर्ज पर अलग-अलग कमरा दिए जाने की योजना है। इसका मकसद विधायी कार्यों पूरा करने के वास्ते सांसदों को उपयुक्त स्थान प्रदान करना है। संसद भवन की मौजूदा व्यवस्था में सिर्फ मंत्रियों को ही अलग कमरा मिलता है। संसद सदस्यों को अभी अध्ययन या किसी से मिलने के लिए या तो मंत्रियों के चेंबर में शरण लेनी पड़ती है,या फिर पुस्तकालय अथवा अन्य स्थानों का रुख करना पड़ता है। वही आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने भी गत शुक्रवार को ओद्यौगिक संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संसद भवन के पुनर्विकास की योजना की पुष्टि की थी। पुरी ने कहा कि संसद भवन और संयुक्त केन्द्रीय सचिवालय को नया रूप देने के काम को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
नेशन रीजनल नार्थ
संसद भवन में सांसदों को मिलेगा अलग कमरा