YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स रीजनल

पाक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर संतुष्ट हैं थिरिमाने

पाक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर संतुष्ट हैं थिरिमाने

पाक में सुरक्षा इंतजामों को लेकर संतुष्ट हैं थिरिमाने कराची । पाकिस्तान दौरे पर जा रही श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम के कप्तान लाहिरू थिरिमाने ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की है। इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने सीनियर खिलाडिय़ों के पाक दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद थिरिमाने और दासुन शनाका को इस दौरे के लिए एकदिवसीय और टी20 टीम का कप्तान बनाया है। थिरिमाने ने कहा, मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर। साथ ही कहा कि एसएलसी ने सुरक्षा योजना को हमारे साथ साझा किया है और हम इससे संतुष्ट हैं। मैंने उनसे कहा है कि मेरा परिवार भी सुरक्षा के उपायों से संतुष्ट हैं और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितम्बर, 29 सितम्बर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। थिरिमाने ने कहा कि अगर आपका परिवार इजाजत नहीं देता तो फिर दौरे पर फैसला लेना कठिन हो जाता है।
इसके बावजूद हम उन अनुभवी खिलाडिय़ों के फैसले का भी सम्मान करते हैं, जिन्होंने इस दौरे से अपना नाम वापस लिया है। थिरिमाने का मानना है कि सीनियर खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी के बावजूद उनकी टीम काफी मजबूत है। कप्तान ने कहा, मेरे लिए यह सिर्फ एक अन्य सीरीज की तरह ही है। कप्तानी को लेकर मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। साथ ही कहा कि अगर हम अपनी क्षमता के हिसाब से खेलते हैं तो हम सीरीज जीत सकते हैं। इससे पहले पाक में सुरक्षा कारणों के चलते श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कम से कम 10 खिलाडिय़ों ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।

Related Posts