भाजपा नेताओं ने कान्हा गौशाला में गोवंश को खिलाया हरा चारा बस्ती । सोमवार को भाजपा नेताओं ने नगर पालिका कार्यालय के निकट स्थित कान्हा गौशाला में गोवंश का पूजन अर्चन कर उन्हें हरा चारा खिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन बस्ती नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला में सेवा सप्ताह के जिला संयोजक अमित शुक्ल, सह संयोजक अभिनव उपाध्याय , बस्ती विधान सभा के प्रभारी सरोज मिश्र ,जिलाध्यक्ष पवन कसौधन , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र , अजय सिंह गौतम , नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी एवं नगर मण्डल के संयोजक राजन ठाकुर के सयोजन में चन्दन लगाकर माला पहनाते हुए चारा खिलाया गया।
. जिला सह संयोजक अभिनव उपाध्याय ने कहा गौसेवा ही सबसे बड़ी सेवा है केंद्र में जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है उस समय से पूरे सम्पूर्ण भारत में गौसेवा एवम गौशालाओ का संचालन बृहद स्तर पर प्रारम्भ हुआ है । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश सरकार ने कान्हा गौशाला के नाम से हर जिलों में गौसेवा के लिए केंद्र खोला है जिसमें सड़कों पर जो छुट्टा पशु घुमते है उनको इस आश्रय केंद्रों में रखकर उनका समुचित इलाज एवम खाने की उचित व्यस्था की जाती है । इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह , अजय तिवारी , टीटू उपाध्याय , सतीश सोनकर , शरद रावत , अनिल पांडेय आदि लोग शामिल रहे ।
नेशन रीजनल नार्थ
भाजपा नेताओं ने कान्हा गौशाला में गोवंश को खिलाया हरा चारा