बिना डर के खेलें युवा खिलाड़ी : राठौड़ मोहाली । भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उन शॉट्स को खेलें, जो उन्हें खास बनाते हैं। कोच ने कहा कि वह टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों से मिल चुके हैं। इस दौरान उनकी सभी से बातचीत अच्छी रही है। इस पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा है कि सभी युवा खिलाड़ी समझें कि फियरलेस क्रिकेट और केयरलेस क्रिकेट में काफी अंतर होता है। टीम चाहती है वे बिना किसी डर के क्रिकेट खेलें। हम चाहते हैं कि ऋषभ उन शॉट्स को खेलें, जो उन्हें खास बनाते हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई बल्लेबाज लापरवाह बने।’ यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की समस्या का हल कर सकते हैं, बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि वह किसी भी टीम के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। सभी ने इस बात का समर्थन किया है कि रोहित को ओपन करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित सीमित ओवरों के शानदार सलामी बल्लेबाज हैं, इसलिए ऐसा कुछ नहीं है कि वह टेस्ट में सफल नहीं हो सकते। अगर उन्होंने टीम की योजना को सही से निभा लिया तो यह टीम के लिए और उनके लिए काफी अच्छा होगा।'