
एयरपोर्ट पर ममता ने जशोदाबेन से की मुलाकात
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन से मुलाकात की। दरअसल ममता कोलकाता एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए विमान में सवार होने जा रही थीं, तभी उन्होंने जशोदाबेन को देखा तो उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ीं। मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें एक साड़ी भी गिफ्ट की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों के बीच सुखद बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पड़ोसी झारखंड के धनबाद से दो दिन की यात्रा के बाद जशोदाबेन वापस लौट रही थीं। सूत्र ने बताया कि यह अचानक हुई मुलाकात थी और उनके बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी उपहार में दी। बता दें कि ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं और इस दौरान वह पश्चिम बंगाल को बकाया कोष जैसे कई मुद्दों को उठाएंगी। जशोदाबेन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा की। आसनसोल धनबाद से करीब 68 किलोमीटर दूर है।