भाजपा नेताओं ने मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान
-स्वच्छता को आचरण में उतारने का किया आवाहन
बस्ती । सेवा सप्ताह की कड़ी में बुधवार को भाजपा नेताओं, जन प्रतिनिधियों ने नरहरिया स्थित काली मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को इसके महत्व की जानकारी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में सदर विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र , जिला सयोजक अमित शुक्ल, सह सयोंजक अभिनव उपाध्याय , सरोज मिश्र के साथ नगर पालिका क्षेत्र के नरहरिया वार्ड में काली मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
सेवा सप्ताह अभियान के जिला संयोजक अमित शुक्ल ने बताया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम पिछले 14 सितम्बर से बस्ती जनपद में संगठन के सभी मण्डलों में चलाया जा रहा है। बुधवार का कार्यक्रम नगर मण्डल के संयोजक राजन ठाकुर के संयोजन में सम्पन्न हुआ। जिला सह सयोजक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता व्यक्ति को अपने सोच और आचरण में बसाना होगा और अपने निजी जीवन का एक हिस्सा बनाना होगा । स्वच्छता को सेवा भाव से करने से ही समाज में स्वच्छ वातावरण तैयार होगा।
बस्ती सदर विधानसभा के प्रभारी सरोज मिश्र जी ने बताया कि यह सेवा सप्ताह आभियान 20 सितम्बर तक चलेगा । कार्यक्रम में इस अवसर पर कुंज विहारी लाल, सभाषद प्रमोद कनौजिया, तारक जायसवाल ,राम प्रसाद पांडेय, प्रमोद गुप्ता, अनिल अभिषेक पांडेय, राधेश्याम, धनुषधारी, सोनू चौरसिया, अमित चौरसिया, पुनवासी चौरसिया, रोहित सोनकर, राजेश, ओम प्रकाश पांडेय, राज कुमार शुक्ल पट्टू सोनकर, पप्पू मिश्र ,हिमांशु गुप्ता के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे।
नेशन रीजनल
भाजपा नेताओं ने मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान