रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के गायब होने में भारत का हाथ: पाकिस्तान
- शत्रु एजेंसियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता
इस्लामाबाद । कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने में मशगूल पाकिस्तान ने अब नेपाल से कथित तौर पर लापता हुए अपने एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की गुमशुदगी के लिए नई दिल्ली पर आरोप लगाने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने करीब ढाई साल पहले के कथित मामले को बुधवार को अचानक उठाते हुए कहा है कि इसके पीछे शत्रु एजेंसियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान ने कहा कि उसके एक रिटायर्ड आर्मी अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब जहीर अप्रैल 2017 में लापता हुए थे और आरोप लगाया कि इसके पीछे शत्रु एजेंसियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब भारत की कस्टडी में हैं और ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें कमांडर जाधव (कुलभूषण जाधव) के बदले में छोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स और ट्वीट्स को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब जहीर एक रिटायर्ड पाकिस्तानी ऑफिसर हैं जो नेपाल में तब लापता हो गए जब वह अप्रैल 2017 में एक जॉब इंटरव्यू के लिए गए थे। पाकिस्तान मानता है कि इसमें शत्रु एजेंसियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता। बयान में यह भी कहा गया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल हबीब के घर आने तक पाकिस्तान सरकार चैन से नहीं बैठेगी। कथित घटना के करीब ढाई साल बाद पाकिस्तान द्वारा अचानक इस मुद्दे को उठाया जाना उसकी पैतरेबाजी और साजिश का एक हिस्सा लग रहा है। उसने बयान में आतंकवाद और जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव के बदले में रिहा किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ इशारा किया है।
वर्ल्ड नेशन रीजनल
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के गायब होने में भारत का हाथ: पाकिस्तान