रिलायंस कम्युकनिकेशंस (आरकॉम) ने 260 करोड़ रुपए के लिए ऋणदाताओं से तत्काल मंजूरी मांगी है। यह रकम रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खाते में है, जिसे इसने स्वीडन की एरिक्सन के खाते में हस्तांतरण करने के लिए बैंकों से तुरंत मंजूरी मांगी है। कंपनी ने एरिक्सन को भुगतान करने के लिए बाकी 200 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद जताई है, जिससे एरिक्सन का पूरा बकाया पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में एरिक्सन के बकाया ऋण मामले में उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी और दो अन्य निदेशकों को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें चार हफ्तों के अंदर एरिक्सन की 453 करोड़ रुपए की बकाया राशि लौटाने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी समूह की रिलायंस कैपिटल की रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इसके लिए कंपनी ने निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस से प्रस्ताव भी मांगा है। रिलायंस निप्पॉन, रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की संयुक्त उद्यम कंपनी है।