मारुति ने मुंद्रा बंदरगाह से 10 लाख कारों का किया निर्यात
मुंबई । भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। मारुति ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 10 लाखवीं कार का निर्यात किया है। कंपनी ने 10 लाखवीं के कार के रूप में ऑक्सफोर्ड ब्लू रंग की लोकप्रिय सेडान डिजायर को दक्षिण अमेरिकी देश चिली भेजा है। मुंद्रा बंदरगाह मारुति सुजुकी के लैटिन अमेरिकी, सुदूर पूर्वी और यूरोपीय बाजारों में प्रमुख रूप से निर्यात करता है। मुंद्रा बंदरगाह मारुति सुजुकी का दूसरा कार टर्मिनल बंदरगाह है, जहां से कंपनी ने 2009 में निर्यात शुरू किया था। मारुति सुजुकी के पास मुंद्रा बंदरगाह पर स्टॉकयार्ड के साथ प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (पीडीआई) की सुविधा भी है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
मारुति ने मुंद्रा बंदरगाह से 10 लाख कारों का किया निर्यात