बालीवुड में एक और अभिनेता का बेटा अहान शेट्टी अपना ऐक्टिंग डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अहान मशहूर अभिनेता बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी के बेटे हैं। डेब्यू से पहले ही उन्होंने लीडिंग प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली थी। पहली फिल्म एक तेलुगू रीमेक है जो इस साल मई में फ्लोर पर जाएगी। इसका डायरेक्शन मिलन लुथरिया करेंगे और कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार में होगी। अहान को कई वर्षों से उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ से प्रेरणा मिल रही है। बता दें, तानिया और अहान स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते और पसंद करते हैं। जानकारी के मुताबिक, मार्शल आर्ट्स से हॉर्स राइडिंग तक, इन सबके ट्रेनिंग सेशन में तानिया, अहान का साथ देती हैं। 23 साल के अहान लंबे समय से फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।