YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल साउथ

तेजस में उड़ान भरना रहा अद्भुत : राजनाथ सिंह -तेजस में सवार होने से पहले रक्षामंत्री ने पहनी पायलट की यूनिफॉर्म

तेजस में उड़ान भरना रहा अद्भुत : राजनाथ सिंह -तेजस में सवार होने से पहले रक्षामंत्री ने पहनी पायलट की यूनिफॉर्म

तेजस में उड़ान भरना रहा अद्भुत : राजनाथ सिंह
-तेजस में सवार होने से पहले रक्षामंत्री ने पहनी पायलट की यूनिफॉर्म 
बेंगलुरु । वायुसेना में सामरिक महत्व के स्‍वदेशी हल्‍के लड़ाकू तेजस विमान की  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार सुबह सवारी की और सफल उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे से स्‍वदेशी हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरना एक अद्भुत और शानदार अनुभव था।' तेजस में सवार होने से पहले भी राजनाथ ने पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए अपना एक फोटो ट्वीट किया था, जिसके साथ लिखा था, 'सारी तैयारी हो चुकी है।' तेजस में उड़ान भरकर राजनाथ सिंह ने एक नया इतिहास बनाया है। वह तेजस में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं। इससे पहले पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी। जहां सुखोई दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है वहीं तेजस एक इंजन का है। माना जा रहा है कि स्वदेशी पर भरोसा जताने और प्रमोट करने का संदेश देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस में उड़ान भरने का फैसला लिया था।
तेजस के नौसेना संस्‍करण की सफल अरेस्‍ट लैंडिंग की गई थी। इस लैंडिंग के दौरान नीचे से लगे तारों की मदद से विमान की रफ्तार कम कर दी जाती है। इस तरह से तेजस ने विमान वाहक पोत पर उतरने की अपनी काबिलियत दिखाई थी। जानकारी के मुताबिक, तेजस की स्पीड उस वक्त 244 किलोमीटर प्रति घंटा थी और सिर्फ 2 सेकंड में उसे जीरो कर लैंड करके दिखाया गया। स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत के इस हल्के लड़ाकू विमान के ‘अरेस्टेड लैंडिंग’ से जुड़े सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस सफल परीक्षण से भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में पहुंच गया है जो विमानवाहक पोत पर उतरने में सक्षम जेट विमान का डिजाइन तैयार करने में समर्थ है। 

Related Posts