YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

युवाओं के पास एलआईसी में नौकरी के अवसर

युवाओं के पास एलआईसी में नौकरी के अवसर

युवाओं के पास एलआईसी में नौकरी के अवसर  
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के पास अच्छा अवसर है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने सहायक और क्‍लर्क के 8000 से ज्‍यादा पदों पर आवेदन मांगे है। ऐसे में  योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पद विवरण  पदों की संख्या-8000 पद पद का नाम -सहायक और क्‍लर्क शैक्षण‍िक योग्‍यता उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक होना बहुत जरूरी है। चयन प्रक्रिया एलआईसी असिस्‍टेंट पदों पर चयन के ल‍िये दो चरणों में परीक्षाएं होंगी। प्रारंभ‍िक और मुख्‍य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन होगा। प्रारंभ‍िक परीक्षा के अंक स‍िर्फ क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स होंगे, इसलिये इसके अंक मेरिट ल‍िस्‍ट में शामिल नहीं होंगे। मुख्‍य परीक्षा और इंटरव्‍यू के अंकों के आधार पर मेरिट ल‍िस्‍ट तैयार की जाएगी। 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्‍टूबर 2019 है। 
आवेदन शुल्‍क एससी/एसटी श्रेणी के ल‍िये - 50 रुपये और ट्रांजेक्‍शन शुल्क अन्‍य के ल‍िये - 600 रुपये और ट्रांजेक्‍शन शुल्क इन राज्यों में होगी भर्तियां भर्तियां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्ता, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, पुंडुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरूमाचल प्रदेश और कर्नाटक में होगी। ऐसे करें आवेदन  उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

Related Posts