YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी : राजनाथ ‎सिंह

समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी : राजनाथ ‎सिंह

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देश में  की जनता में फैले आक्रोश के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि समय आयेगा जब लोगों की इच्छा और उम्मीदें पूरी होगी। दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है। सिंह ने कहा, लेकिन, मैं बहुत आश्वस्त हूं और मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि समय आयेगा जब लोगों की भावनाओं, उनकी इच्छाओं, उनकी उम्मीदों उन अपेक्षाओं की पूर्ति होगी।  ‎सिंह ने  हालांकि अपने बयान पर विस्तार से जानकारी नहीं दी। भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बीच उनका यह बयान आया है। गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

Related Posts