YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' का विशाल जलसा रविवार को

ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' का विशाल जलसा रविवार को

ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' का विशाल जलसा रविवार को
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मंच साझा 
वॉशिंगटन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में इस रविवार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलसा दिखाई देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को 'हाउडी मोदी' आयोजन में एक साथ मंच साझा करेंगे। दोनों देशों के लोग उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब दुनिया में पहली बार दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एकसाथ रैली करेंगे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिए हैं कि वह ह्यूस्टन में होने वाली मेगा रैली में कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। आपको ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे। अमेरिका और भारत के नेताओं की यह गर्मजोशी ऐसे समय में देखने को मिलेगी जब पाकिस्तान कश्मीर पर झूठ फैलाने में जुटा है। पाक पीएम इमरान खान कश्मीर पर अमेरिका से भी मदद मांग चुके हैं पर यह दोस्ती उन्हें और बेचैन कर देगी। कैलिफॉर्निया से वॉशिंगटन डीसी वापस जाते समय ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या ह्यूस्टन रैली में जब भारतीय पीएम के साथ वह होंगे तो कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं? इस पर ट्रंप बोले, 'हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध हैं।' हालांकि उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि ह्यूस्टन में मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले दोनों देशों के अधिकारी एक ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, ट्रंप ने इस बात की शिकायत की थी कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत ज्यादा शुल्क लगा रहा है और यह स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी तनाव बढ़ गया था। इसके बाद जून में अमेरिका ने भारत का तरजीही देश का दर्जा (जीएसपी) खत्म कर दिया था। हालांकि अब अमेरिका के ही सांसदों ने कहा है कि इसे वापस बहाल कर दिया जाना चाहिए। अमेरिका ने विशेष छूट वापस ली तो भारत ने भी बादाम, सेब समेत 28 अमेरिकी उत्पादों पर 5 जून से ज्यादा शुल्क लगा दिए। वाइट हाउस ने घोषणा की है कि दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों के प्रति अपने विशेष भाव को प्रदर्शित करने के लिए 22 सितंबर को पीएम मोदी की मेगा रैली में ट्रंप भी शामिल होंगे। पहली बार है जब इस तरह से मोदी और ट्रंप एक साथ मंच साझा करेंगे। तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात भी होगी। इससे पहले वे जून में जापान में जी-20 समिट और पिछले महीने फ्रांस में जी-7 समिट में मिले थे। इवेंट में रेकॉर्ड 50 हजार भारतीय अमेरिकी पहुंच रहे हैं, इस बाबत पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि मेरे जाने की घोषणा के बाद अब भीड़ और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, 'उनके (मोदी) लिए काफी भीड़ जुट रही है और मेरा अनुमान है कि यह तादाद और बढ़ जाएगी क्योंकि मैंने भी घोषणा की है कि मैं जा रहा हूं।' पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र के लिए 21-27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। उधर, अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति इस महीने एक हफ्ते से भी कम अंतराल पर दो बार मुलाकात कर सकते हैं। मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे। एक दिन बाद ट्रंप विशाल 'हाउडी मोदी' रैली को संबोधित करने के लिए उनके साथ मौजूद होंगे। दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर न्यूयॉर्क में फिर मुलाकात करेंगे। 
 

Related Posts