YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

सार्क बैठक में शामिल होगा भारत

सार्क बैठक में शामिल होगा भारत

सार्क बैठक में शामिल होगा भारत
नई दिल्ली । पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बावजूद भारत 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाली सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होगा। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के इतर होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन अगले हफ्ते अमेरिका में मौजूद रहेंगे और सार्क देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय व बहुपक्षीय बैठक करेंगे। दक्षिण एशियाई सहयोग क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद पहली बार विदेश मंत्री जयशंकर अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से सार्क बैठक में आमने-सामने होंगे। कुरैशी के साथ मुलाकात पर इस हफ्ते की शुरुआत में विदेश मंत्री ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था और कहा था कि जब ऐसा मौका आएगा तो उस वक्त की परिस्थितियों के अनुसार कदम उठाएंगे। पिछले साल तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को काफी फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं, अपने बयान के बाद वह बैठक से उठकर चली गई थीं और अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ कोई बातचीत नहीं की थी।

Related Posts