राहुल की जगह आ सकते हैं श्रेयस या मनीष
मुम्बई । बल्लेबाज लोकेश राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार अगर राहुल ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया प्रबंधन को नंबर चार के लिए किसी बेहतर विकल्प की तलाश करनी होगी। गांगुली ने इस दौरान आगामी टी20 विश्व कप के लिए युवा प्रतिभाएं तलाशने और उन्हें सीनियर टीम में जगह देने की बात भी कही है। गांगुली ने कहा कि राहुल को आगामी समय में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। उन्होंने कहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को चुनने और उन्हें भरपूर मौका देने की भी जरूरत है क्योंकि घरेलू सर्किट में हमारे पास कई बेहतर खिलाड़ी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, खिलाड़ी समय के साथ-साथ और अधिक परिपक्व होंगे और बुमराह, भुवनेश्वर और शमी को अपना आदर्श बनाएंगे जो तेज गेंदबाजी के लिहाज से भारत के लिए अच्छे संकेत होंगे। भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम सबसे पहले आता है। इसके बाद कप्तान कोहली नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। वहीं नंबर 4 की समस्या को श्रेयस अय्यर ने दूर करते हुए एकदिवसीय में अपनी जगह बना ली है। अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे सीमित ओवरों में राहुल की जगह लेने तैयार हैं।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
राहुल की जगह आ सकते हैं श्रेयस या मनीष