YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

बीसीसीआई की राज्य इकाइयों के चुनावों में बदलाव तय

बीसीसीआई की राज्य इकाइयों के चुनावों में बदलाव तय

बीसीसीआई की राज्य इकाइयों के चुनावों में बदलाव तय 
मुम्बई । बीसीसीआई की 30 से अधिक राज्य इकाइयों के आगामी चुनावों में बदलाव हो सकता हैं क्योंकि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अधिकारियों के कार्यकाल को लेकर नए नियम का पालन करने को कहा है। ऐसे में अधिकांश सदस्यों के मतदान के अधिकार खत्म हो सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार ये चुनाव 28 सितंबर को होने थे पर अब इसके कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है क्योंकि सीओए ने राज्य संघों से कहा है कि अधिकारियों के छह साल के कार्यकाल की सीमा में उनके अपनी संस्थाओं की कार्य समितियों में बिताए समय को भी शामिल किया जाए। अपने कार्यकाल पूरे करने के बाद इन अधिकारियों को तीन साल का ब्रेक लेना होगा। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अगर कार्य समिति में बिताए समय को भी जोड़ा जाएगा तो अधिकांश सदस्य मतदान के पात्र अपने 80 प्रतिशत से अधिक सदस्यों को गंवा देंगे। इसमें बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख सौरव गांगुली और गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जय शाह जैसे अधिकारी भी शामिल होंगे। इस मामले को लेकर 10 से अधिक राज्य इकाइयों ने न्याय मित्र पीएस नरसिम्हा से संपर्क किया है और इस मुद्दे पर उनसे हस्तक्षेप करने और निर्देश देने को कहा है। कम से कम 25 राज्य इकाइयां पहले ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं और इस नए निर्देश का पूरी प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। 
 

Related Posts