YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

आरबीआई अगले महीने फिर घटा सकता है रेपो रेट: गवर्नर

आरबीआई अगले महीने फिर घटा सकता है रेपो रेट: गवर्नर

आरबीआई अगले महीने फिर घटा सकता है रेपो रेट: गवर्नर
मुंबई । भारतीय ‎रिजर्व बैंक (आरबीआई) अक्टूबर की समीक्षा बैठक में फिर से रेपो रेट में कटौती कर सकता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बात के संकेत दिए। दास ने कहा कि आ‎र्थिक ‎विकास को सहारा देने के लिए सरकार के पास सीमित मौके हैं लेकिन महंगाई दर कम रहने की वजह से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी को को ब्याज दरों और घटाने में मदद मिल सकती है। ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार के कदम ज्यादातर प्रशासनिक स्तर के हैं और इनमें वित्तीय सतर्कता बरती जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार इस तरह के और ऐलान कर सकती है जिनसे बैलेंस शीट पर असर नहीं पड़े। अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ घटकर पांच फीसदी रह गई। यह पिछले साल में सबसे कम तिमाही ग्रोथ है। आरबीआई जनवरी से अब तक प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में 1.10 फीसदी कटौती कर चुका है। अक्टूबर की पॉलिसी समीक्षा में भी ऐसा होता है तो यह लगातार पांचवी बार होगा। रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। इसमें कमी से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है। ऐसे में उन पर भी ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ता है और आम आदमी के लिए लोन सस्ते होने की उम्मीद रहती है।

Related Posts