बढ़त के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 36100 और निफ्टी 10715 के स्तर पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई है लेकिन हरे निशान में खुलने के बाद निफ्टी लाल निशान में आ गया है। हालांकि सेंसेक्स ग्रीन जोन में बना हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मि़ड कैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। प्राइवेट बैंक शेयरों में भी तेजी देखऩे को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक दबाव में दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी क बढ़त के साथ 26855 के आसपास नजर आ रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर हरे निशान में दिख रहे है जबकि फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी दबाव में नजर आ रहे है। सेंसेक्स 8.77 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36100 के आसपास टिका हुआ है। वहीं निफ्टी 10.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10715 के आसपास नजर आ रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, आईआईएफएल, नेटवर्क-18, हेरिटेड फूड्स, डीसीएम श्रीराम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी का माहौल है और सेंसेक्स में एस्ट्रल, जी एंटरटेनमेंट, कैफे कॉफी डे, सीजी पावर, एचडीआईएल के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, आईओसी, एनटीपीसी, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल दिखाई दे रहा है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
बढ़त के साथ खुले बाजार