YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

किम जोंग के राज में उत्तर कोरिया में भुखमरी के हालात - यूएन से मांगी खाद्यान्न की मदद

किम जोंग के राज में उत्तर कोरिया में भुखमरी के हालात - यूएन से मांगी खाद्यान्न की मदद

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने यहां खाद्य पदार्थों की कमी से निपटने के लिये अंतर्राष्ट्रीय मानवीय समूहों से सहायता मांगी है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से खाद्य उत्पादन के संबंध में उपलब्ध कराए गए आंकड़े बताते  हैं कि 2019 में वहां 14 लाख टन खाद्य सामग्री की कमी होने का अनुमान है। इनमें चावल, गेहूं, आलू और सोयाबीन जैसी फसलें भी शामिल हैं। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया में बिगड़ती खाद्य सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सर्वाधिक कमजोर लोगों पर खाद्य सामग्रियों की कमी के प्रभाव को समझने के लिए उत्तर कोरियाई सरकार से अनेक स्तरों पर परामर्श ले रहा है, ताकि मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिये जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

Related Posts