बूढ़ा पहाड़ में बैठक करने जा रहा कट्टर नक्सली झमन सिंह गिरफ्तार
रांची, । झारखंड में लातेहार जिले स्थित बरवाडीह पुलिस ने स्थानीय वन विभाग के चेकनाका के पास माओवादी नक्सली झमन सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सली बैनर, पोस्टर और साहित्य भी जब्त किया है। गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले मनिका के मटलौंग का रहने वाला है। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ और थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया है कि नक्सली झमन सिंह बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों की बैठक में शामिल होने मंडल के रास्ते जा रहा था। झमन ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह नक्सलियों की बैठक में शामिल होने के साथ ही कुछ सामान पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए माओवादी का भाई सुधीर सिंह उर्फ कुंदन सिंह भी उग्रवादी संगठन में एरिया कमांडर है।
झमन सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके मे नक्सली सक्रिय होने की कोशिशों में जुटे हैं। इससे पहले गुरुवार को गुमला में दस लाख रुपए का इनामी नक्सली भूषण ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।कोयल शंख जोन का जोनल कमांडर भूषण भी बूढ़ा पहाड़ इलाके में सक्रिय था।
नेशन लीगल रीजनल
बूढ़ा पहाड़ में बैठक करने जा रहा कट्टर नक्सली झमन सिंह गिरफ्तार