YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

गर्दन और जबड़े पर असर डालता है फोन देखने का तरीका

गर्दन और जबड़े पर असर डालता है फोन देखने का तरीका

गर्दन और जबड़े पर असर डालता है फोन देखने का तरीका
-अलग-अलग तरीकों से झुकाते या मोड़ते हैं 
न्यूयॉर्क । अमेरिका में फोन व टैबलेट के स्वामित्व के बढ़ने के साथ डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल की तुलना में गर्दन के मोड़ने या झुकाने के तरीकों में बढ़ोतरी हुई है। इन निष्कर्षों के अनुसार अर्कांसस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के दौरान गर्दन व जबड़े की मुद्राओं को देखा है। शोध में पाया गया कि महिलाएं व छोटे व्यक्ति अपनी गर्दन को पुरुषों व लंबे लोगों की तुलना में अलग-अलग तरीकों से झुकाते या मोड़ते हैं, यह महिलाओं की गर्दन और जबड़े के दर्द से जु़ड़ा होता है। कुछ साक्ष्यों से पता चलता है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल जैसे कि सेलफोन या टैबलेट कुछ मुद्राओं में गर्दन और जबड़े दोनों पर असर डालता है, जिससे दोनों में दर्द होता है। रिसर्च में यह भी देखा गया कि कुछ खास तरीके से फोन के इस्तेमाल का असर गर्दन के साथ जबड़े और दातों पर भी पड़ता है। गर्दन, दांत में दर्द का कारण आपके मोबाइल फोन के प्रयोग का तरीका भी हो सकता है। अध्ययन में पाया गया है कि लोगों द्वारा अपने मोबाइल या दूसरे उपकरणों को देखने के लिए अपनी गर्दन मोड़ने पर सेक्स व ऊंचाई पर असर पड़ता है। 

Related Posts