YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी रीजनल

प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम करना है तो खाए मशरुम

प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम करना है तो खाए मशरुम

प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम करना है तो खाए मशरुम 
-अध्ययन में 36499 पुरुषों को शामिल किया गया
नई दिल्ली । मशरूम खाने से मध्यम आयु वर्ग के और बुजुर्ग लोंगों में प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है। यह कहना है शोधकर्ताओं का। इस शोध में 40 से 79 वर्ष के 36499 पुरुषों को शामिल किया गया। इन लोगों ने 1990 में मियागी कोहर्ट स्टडी और 1994 में ओहसाकी कोहोर्ट स्टडी में भाग लिया था। जापान के तोहोकु यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रमुख लेखक शू झांग ने कहा कि मशरूम की प्रजातियों के बारे में जानकारी एकत्रित नहीं की गई थी, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि हमारे रिजल्ट में किस प्रजाति के मशरूम ने योगदान दिया। स्टडी के अनुसार, सप्ताह में एक बार मशरूम खाने वाले और दो बार में खाने वालों की तुलना में पता चला कि दो बार मशरूम खाने को 8 फीसदी प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम पाया गया। वहीं, सप्ताह में तीन बार मशरूम खाने वालों में 17 फीसदी तक प्रॉस्टेट कैंसर का कम पाया गया। 
 

Related Posts