YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

दशहरा उत्सव आठ अक्तूबर को होगा आयोजित: डीसी

दशहरा उत्सव  आठ अक्तूबर को होगा आयोजित: डीसी

दुकानों के आवंटन तथा पुतला दहन के लिए कमेटियां गठित
उपायुक्त ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
धर्मशाला, । दशहरा उत्सव डीआईजी कार्यालय परिसर के मैदान में आठ अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत देते हुए कहा कि दशहरा उत्सव जनभावनाओं के साथ जुड़ा है तथा जिला प्रशासन दशहरा उत्सव आयोजन के लिए कारगर कदम उठा रहा है इसमें आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए झूले इत्यादि भी लगाए जाएंगे इसके साथ ही पुतला दहन के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में दुकानों के आवंटन तथा पेयजल, विद्युत इत्यादि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई जिसमें एएसपी, एसडीएम तथा एसीटूडीसी शामिल हैं। इसके साथ पुतला दहन को लेकर भी दशहरा कमेटी के सदस्यों की प्रबंधन समिति बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर स्टाल आवंटन प्रक्रिया एक अक्तूबर तक पूरा करने का निर्णय लिया है तथा पांच अक्तूबर से झूले तथा दुकानें लगाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टेंकरों इत्यादि की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही दमकल वाहन भी आयोजन स्थल पर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुतला दहन के दौरान भी सुरक्षा इत्यादि के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे, पुतला दहन में सतर्कता तथा सावधानी बरती जाएगी।
इस अवसर पर एडीएम मस्त राम, एसडीएम डा हरीश गज्जू, एसीटूडीसी सहित दशहरा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।


 

Related Posts