अलीगढ़ । सितम्बर गूलर रोड देखकर प्रसन्न हुए अपर सचिव एसकेजी रहाटे। अपने पहले निरीक्षण व अपने दूसरे निरीक्षण में गूलर रोड पोखर के बदलते स्वरूप व जल संचय को देखकर हुए प्रसन्न। सराह नगर आयुक्त के प्रयासों को। गांधी पार्क रेन वाटर हार्वेस्टिंग व अलीगढ़ ड्रेन का किया निरीक्षण। आज केंद्रीय अपर सचिव एसकेजी रहाटे ने अलीगढ नगरीय एरिया में जल संचय के प्रति नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। अपर सचिव गूलर रोड पोखर को देखकर काफी प्रसन्न हुए उन्होंने कहा पिछले पहले निरीक्षण में इस पोखर की खुदाई चल रही थी दूसरे निरीक्षण में ये पोखर का रूप लेने लगी थी और आज ये पोखर बेहतरीन जल संचय का एक स्रोत बन गई है जिसे देखकर बहुत खुशी महसूस हुई है यह एक सराहनीय पहल है और इस पहल को और अधिक प्रभावी ढंग से अन्य जगह भी लागू की जाए। वही अपर सचिव ने जल संचय के लिए गांधी पार्क में लगवाए जा रहे दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग को भी देखा। अपर सचिव ने नगरीय क्षेत्र से गुजरने वाली अलीगढ़ ड्रेन के दोनों साइड नगर निगम द्वारा कराए गए पौधरोपण को भी देखा उन्होंने कहा आने वाले समय में यह एरिया ग्रीन बेल्ट के रूप में डेवलप किया जाए।
निरीक्षण में अपर सचिव के साथ नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, मुख्य अभियन्ता कुलभूषण वार्षेय अधिशासी अभियन्ता रमाकान्त राम, सहायक अभियन्ता सिब्ते हैदर, अवर अभियन्ता अमरीश वर्मा, शालिन मुर्तजा, मीडिया सहायक अहसन रब साथ थे।
नेशन रीजनल
गूलर रोड देखकर प्रसन्न हुए अपर सचिव रहाटे