YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

बिजली के करंट से दो पशुओं की मौत

बिजली के करंट से दो पशुओं की मौत


बालाघाट । विद्युत विभाग की लापरवाही से दो पशुओं की मौत हो गयी। गरीब मजदूर बटाई पर पशुओं को पालकर अपने परिवार का गुजारा करता है। पशुओं की मौत होने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना देने के बाद भी विधुत विभाग के कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। 
प्राप्त जानकारी अनुसार लालबर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धपेरा (मोहगांव) में गुरूवार को बिजली विभाग की लापरवाही से दो मवेशियों की मौत हो गई। पशु स्वामी भिवराम  ने जानकारी देते हुए बताया कि चराई करनेपशुओं को अपने गांव के कटंगा जंगल में चराने ले गया था। लेकिन भैंस चरते-चरते उस बिजली के तार की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  बीती समय में आई बाढ़ से खेत में स्थित बिजली के पोल में लगी तार टुट जाने से अधिकांश जगह तार टुटे हुए है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा जांच न करने व लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। जिससे भिवराम की दो भैंस की मौत हो गई।  वहीं भिवराम ने बताया की इसकी शिकायत कई बार विधुत विभाग से कर चुके हैं मगर विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पशु स्वामी ने बताया कि दोनों मृतक पशुओं की कीमत 60 हजार रूपये के करीब बताई गई है। वहीं पशु मालिक ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि विजली विभाग की लापरवाही के चलते 2 भैंस की मौत हुई है। जिसकी भरपाई शासन - प्रशासन को करनी होगी। वहीं ग्राम के किसानों ने शासन - प्रशासन से भरपाई की मांग की है। 

Related Posts