छात्र पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाश लोडेड कटटे सहित गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में छात्र पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाशो को पुलिस ने लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वही बदमाशों से फरारी काटने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उमेश बमनेरे पिता मटकूलाल (26) कोटरा सुल्तानाबाद में रहता है। कुछ समय पहले उसने अपने साथी गोलू राठौर निवासी कमला नगर के साथ मिलकर छात्रों पर मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में वो लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। अधिकारियो ने बताया की बीती रात करीब दस बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटसी मोहल्ले में उमेश अपने साथ गोलू के साथ लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस मिला। सख्ती से हुई पुलिस पूछताछ में उन्होने बताया कि वह लोगों को धमकाने, अड़ीबाजी कर उगाही करने के लिए अपने पास कट्टा रखते है। पुलिस दोनो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी मे है। पुलिस आरोपियो से फरारी काटने के संबंध में जानकारी जुटा रही है। अधिकारियो के अनुसार फरारी के दोरान उसकी मदद किसने की, ओर इस दौरान उसने कोई अन्य अपराध तो नहीं किए है यह पता लगाया जा रहा है।
नेशन रीजनल
छात्र पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाश लोडेड कटटे सहित गिरफ्तार