(शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा) कॉर्पोरेट कर की दरों में कटौती से शेयर बाजारों में लौटी तेजी
- सेंसेक्स 1921 अंकों की तेजी के साथ 38,015 पर बंद
- निफ्टी 569 अंकों की तेजी के साथ 11,274 पर बंद
मुंबई । सरकार द्वारा कार्पोरेट कर की दरों में कटौती और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर लगाए गए सरचार्ज को वापस लेने के कारण पिछले सप्ताह आखिरी कारोबारी शुक्रवार को शेयर बाजारों में जोरदार बढ़ोतरी देखी गई और सेंसेक्स ने इंट्राडे कारोबार में तेजी का पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। इस छूट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दो महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 630 अंकों की तेजी के साथ 38,015 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 198 अंकों की तेजी के साथ 11,274 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 454.48 अंकों की तेजी आई और यह 14,120 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 191 अंकों की तेजी के साथ 13,204 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई और सेंसेक्स 261.68 अंकों की गिरावट के साथ 37,123 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 11,003 पर बंद हुआ। सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले से कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 642 अंकों की गिरावट के साथ 36,481 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 10,818 पर बंद हुआ। बुधवार को बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 83 अंकों की तेजी के साथ 36,564 पर बंद हुआ और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 10,840.65 पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार में तेज गिरावट आई और सेंसेक्स 470 अंकों की गिरावट के साथ 36,093 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 10,705 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्पोरेट दर में कटौती के बीच सेंसेक्स 1921 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 38,015 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 569 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ 11,274 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, वेदांत, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे यस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, इंफोसिस और सन फार्मा।
नेशन इकॉनमी रीजनल
(शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा) कॉर्पोरेट कर की दरों में कटौती से शेयर बाजारों में लौटी तेजी - सेंसेक्स 1921 अंकों की तेजी के साथ 38,015 पर बंद - निफ्टी 569 अंकों की तेजी के साथ 11,274 पर बंद