YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

आईसीसी ने द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

आईसीसी ने द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

आईसीसी ने द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज 
कोलकाता । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ी गलती की है। खेल की सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है। आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, 'बल्लेबाजी: बाएं हाथ।  इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची है। द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने थे। सुनील गावसकर ने पिछले साल तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले कैप देकर यह सम्मान दिया था। उनके साथ आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी क्लारे टेलर को भी जुलाई में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी। द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 24,177 रन बनाए हैं। 

Related Posts