ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के दौरान हालातों के अनुसार ढलने की क्षमता अहम साबित होगी और इसके लिए वह भारत में अपने पिछले अनुभवों का सहारा लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे की शुरूआत में रविवार को विशाखापत्तनम में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से करेगी और ख्वाजा का मानना है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा।ख्वाजा ने भारत में आईपीएल भी खेला है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने टी20 विश्व कप में भी खेला था और विकेट सचमुच ही बहुत अच्छा था।’ ख्वाजा इस समय हैदराबाद में हैं और उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से धर्मशाला का विकेट थोड़ा ज्यादा स्पिन हुआ था, मोहाली और बेंगलुरू में विकेट बल्लेबाजी के लिये काफी अच्छा था।' उन्होंने कहा, 'आपको यहां जिस भी सतह पर खेलने को मिलेगा, आपको उसके अनुकूल होना होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने बीते समय में भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिये मुझे लगता है कि हमें उस अनुभव से मदद मिल सकती है।