सीएम येदियुरप्पा अपने दो मंत्रियों के साथ पहुंचे दिल्ली, पार्टी अध्यक्ष के साथ करेंगे चर्चा
नई दिल्ली । कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा अपने दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ देर रात दिल्ली पहुंचे गए है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने राज्य के राजनीतिक विकास और अन्य चीजों के बारे में चर्चा करेंगे। कर्नाटक के अयोग्य ठहराए गए 17 विधायकों की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अभी सुनवाई चल रही है। विधायकों ने अयोग्य ठहराने के तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी। विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने उन 17 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था, जिनकी वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गई थी।कुमारस्वामी विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए थे और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी क्रम में वहां पर बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनी थी।
नेशन रीजनल
सीएम येदियुरप्पा अपने दो मंत्रियों के साथ पहुंचे दिल्ली, पार्टी अध्यक्ष के साथ करेंगे चर्चा