विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: दीपक पूनिया ने ओलिपिंक कोटा हासिल किया
नूर सुल्तान । भारत के दीपक पूनिया ने शनिवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलिपिंक खेलों का टिकट काटा लिया है। पूनिया ने 86 किलोग्राम भारवर्ग के एक बेहद करीबी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के कार्लोस मेंडेज को 7-6 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने ओलिपिंक खेलों के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया। पूनिया टोक्यो ओलिपिंक के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए हैं।इसके पहले,विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और रवि दहिया अपने-अपने भारवर्ग में ओलिपिंक कोटा हासिल कर चुके हैं। पूनिया और मेंडेज के बीच मुकाबल बहुत कड़ा रहा और भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी मिनट में टेकडाउन के जरिए अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में पूनिया का सामना स्विट्जरलैंड के स्टेफन रिचमूथ से होगा। इससे पहले, प्री-क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तजाकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव को 6-0 से पराजित किया था।