श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम
लाहौर । श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पाकिस्तान ने शनिवार को टीम की घोषणा की। टीम के नए कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने ऑल राउंडर मोहम्मद नावाज और बल्लेबाज इफ्तिकर अहमद को वनडे टीम में वापसी की है। वहीं टीम में अहमज शहजाद, फहीम अशरफ, हसन अली और उमर अकमल को जगह नहीं मिली हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 सितंबर से लाहौर में शुरू होगी। नवाज ने पिछली बार साल पिछले साल सितंबर में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने भी घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है। इफ्तिकार साल 2015 से टीम से बाहर है हालांकि इस साल उन्होंने लिस्ट ए के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को जगह नहीं मिली है जिन्हें कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एनओसी दी गई है। वहीं मिस्बाह उल हक ने कहा, शोएब मलिक और हफीज ने पिछले 10 टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन यह मौका है कि हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं। तेज गेंदबाज हसन अली को उनकी पीठ में चोट के कारण मौका नहीं दिया गया है। वहीं युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी डेंगू के चलते टीम का हिस्सा नहीं है।
टीम: सरफराज अहमद, बाबर आजम, अबिद अली, फखर जमान, हैरिस सौहेल, मोहम्मद हसनैन, इफ्तिकर अहमद, इमाद वसीन, इमाम उल हक, मोहम्मद अमिर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शाबाद खान, उस्मन खान और वहाब रियाज
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम