YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

मोदी के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर कांग्रेस बोली- विदेश नीति का उल्लंघन

मोदी के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर कांग्रेस बोली- विदेश नीति का उल्लंघन

मोदी के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के नारे पर कांग्रेस बोली- विदेश नीति का उल्लंघन
नई दिल्ली । अमेरिका में हाउडी मोदी आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपना ही नारा  'अबकी बार ट्रंप सरकार' उछाला तो कांग्रेस आग-बबूला हो गई। इस बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए 'अबकी बार ट्रंप सरकार' बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए हैं।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घेरलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।' शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’। ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, ‘पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।’ मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ को नया रूप देते हुए कहा, ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार।’ इस पर ट्रंप मुस्कुराए। 
 

Related Posts