YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

सचिन की तरह युवराज की जर्सी को रिटायर करें : गंभीर

सचिन की तरह युवराज की जर्सी को रिटायर करें : गंभीर

सचिन की तरह युवराज की जर्सी को रिटायर करें : गंभीर
नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह की जर्सी नंबर 12 को रिटायर कर देना चाहिए। गंभीर ने कहा कि युवराज टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई से कहा है कि युवराज इस सम्मान के अधिकारी हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया था। गंभीर ने कहा, 'सितंबर का महीना मेरे लिए बेहद खास है। इसी महीने में हमने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। इसमें युवराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2011 के एकदिवसीय विश्व कप में युवराज के प्रदर्शन देखते हुए मैं बीसीसीआई से मांग करूंगा कि उनकी जर्सी नंबर 12 को रिटायर कर दिया जाए।'
गंभीर के अनुसार,'युवराज ने 2007 टी20 विश्व कप में 148 रन बनाए थे। तब उनका स्ट्राइक रेट 195 से ज्यादा का रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। युवराज ने इसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने 24 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर पहला टी20 विश्व कप जीता था।' वहीं साल 2011 में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप में भी उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जर्सी नंबर 12 को रिटायर करने का मतलब है कि कोई अन्य खिलाड़ी भविष्य में इस नंबर की जर्सी नहीं पहन सकेगा।

Related Posts