YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राहुल गांधी को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत नहीं - डर गई है बीजेपी- अशोक चव्हाण

राहुल गांधी को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत नहीं - डर गई है बीजेपी- अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 1 मार्च को होने वाली रैली के लिए मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क पर अनुमति नहीं दी है. सरकार के इस रवैए से कांग्रेस नाराज है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डर गई है. उन्होंने सवाल किया है कि जब दूसरी पार्टियों को रैली की इजाजत मिल सकती है तो कांग्रेस को क्यों नहीं ? चव्हाण ने कहा कि जब 23 फरवरी को भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर और एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को शिवाजी पार्क पर सभा की अनुमति मिल सकती है, तो डेढ़ सौ साल पुरानी कांग्रेस को क्यों रोका जा रहा है. चव्हाण ने कहा कि आज हर कोई कांग्रेस अध्यक्ष को सुनना चाहता है. उन्होंने कहा कि शहर के सारे मैदान सभी पार्टियों के लिए उपलब्ध होने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सभी को बराबर मौका देना नहीं चाहती है. बहरहाल शिवाजी पार्क नहीं मिलने के बाद अब राहुल की रैली बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित एमएमआरडीए मैदान पर होगी. 

Related Posts