जबरदस्त खरीददारी से शेयर बाजार उछला
मुम्बई । दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और जोरदार खरीददारी से सोमवार को मुम्बई शेयर बाजार उछाल के साथ शुरु हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला है। वहीं निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अभी सेंसेक्स 1071 अंकों करीब 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 39000 के पार नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 265 अंक करीब 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 11570 के आसपास नजर आ रहा है।
दिग्गज कंपनियों शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.13 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.75 फीसदी के उछाल के साथ कामकाज कर रहे है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 2.80 फीसदी की बढ़त पर है।
वहीं बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखऩे को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की ऊछाल के साथ 30000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी और निजी बैंक इंडेक्स में 3.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है। बाजार में हर जगह उत्साह का माहौल है। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल , फाइनेशियल सर्विसेस और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे में आई है।