YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर

नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर

नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर  कोतमा  29 सितम्बर से नवरात्र प्रारंभ हो रही है जिसको लेकर नगर मे तैयारियां जोर-सोर से की जा रही है मंदिरो मढिरो मे भी पुताई लीपाई का कार्य जोर सोर स sचल रहा है वहीं मूर्तिकारो के द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा को मूर्त रूप देने के लिए जुटे हुए है। नगर के बस स्टैन्ड मखर्जी चौक गुरूद्वारा रोड, अस्पताल रोड, रेलवे कॉलोनी, शारदा मदिर, स्टेट बैंक रोड ,रेस्ट हाउस रोड, विकास नगर, तहसील परिसर मे दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जायेगी जिसको लेकर समिति के लोग पंडाल बनाने मे जुट गये है। 
नगर के मुखर्जी चौक मे कलकत्ता से आये कलाकार रमेश पाल, गोपाल पाल के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा को मूर्तरूप देने मे जुटे हुए है दोनो मूर्तिकारों के द्वारा लगभग 400 दुर्गा प्रतिमाओ का निर्माण किया गया है जिसकी कीमत 4 हजार रूपयो से लेकर 35 हजार रूपय तक रखी गई है मूर्तिकारो ने बताया कि इस बार मूर्तियो के निर्माण मे उपयोग होनी वाली सामग्री मिट्टी, पैरा लकडी एवं कपडे काफी महंगे मिल रहे है प्रतिमा मे उपयोग होने वाले श्रंगार सामग्री एवं अस्त्र-सस्त्र कलकत्ता से लेकर आना पडता है महंगाई का असर इनमे भी पड रहा है जिसके कारण मूर्तियां महंगे दामो मे बेची जा रही है।  
 

Related Posts