YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

बाढ़ प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंचे विधायक खेतों में पहुंचकर किया फसल का सर्वे, उचित मुआवजे का आश्वासन

बाढ़ प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंचे विधायक खेतों में पहुंचकर किया फसल का सर्वे, उचित मुआवजे का आश्वासन

बाढ़ प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंचे विधायक
खेतों में पहुंचकर किया फसल का सर्वे, उचित मुआवजे का आश्वासन
अशोकनगर । अगर सबसे ज्यादा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की चिंता में घर-घर, गांव-गांव लोगों के दुखों में शामिल होने के लिये पहुंच रहे हैं, तो वह हैं विधायक जजपाल सिंह जज्जी। शायद ही ऐसा दिन गुजरता होगा जब वह किसी न किसी क्षेत्र में जाकर किसानों के दुख में शामिल न होते हों। 
सोमवार को विधायक ने अतिवर्षा एवं बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर फसलों का सर्वे किया गया है। विधायक जजपाल सिंह जज्जी कचनार क्षेत्र के बाजिदपुर, बेरखेड़ी, सोनेरा आदि गावों में पहुंचे और बाढ़ व अति वर्षा से फसलों में हुये नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार दीपेश धाकड, राजस्व निरीक्षक आशीष तिवारी व क्षेत्र के पटवारियों साथ रहे। विधायक के साथ सर्वे टीम ने खेत खेत जाकर नुकसान का निरीक्षण किया। वहीं गांव में जाकर जिनके मकान गिरे है उनसे मिलकर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। विधायक श्री जज्जी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में किसानों का भारी नुकसान हुआ है अनेक मकान गिर गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों श्रीमन्त सिंधिया जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मिले थे सिंधिया जी ने उन्हें अशोकनगर जिले में हुये फसलों के नुकसान से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया था व किसानों को हर सम्भव मदद देने की बात कही थी व सभी विधायकों को भी निर्देश दिए थे कि राजस्व अमले के साथ गांव-गांव जाकर किसानों के नुकसान का सही आंकलन कराएं व जिलाधीश महोदय के माध्यम से शीघ्र सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ताकि किसानों को मुआवजे का वितरण शुरू हो सके। विधायक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी किसानों की हर सम्भव मदद हो सके।
 

Related Posts