YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

फसल क्षति सर्वे में किसानों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा जाए- जीतू पटवारी

फसल क्षति सर्वे में किसानों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा जाए- जीतू पटवारी

फसल क्षति सर्वे में किसानों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा जाए- जीतू पटवारी
शाजापुर । प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी जीतू पटवारी ने गत दिवस शाजापुर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि से हुये नुकसान की समीक्षा की तथा किसानों को कैसे राहत मिले इस पर चर्चा हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने निर्देश दिए कि फसल क्षति सर्वे में किसानों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखें। सर्वे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी साथ रखना सुनिश्चित करेें। बैठक में विधायक कालापीपल कुणाल चाौधरी, कलेक्टर डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, योगेन्द्र सिंह जादौन (बंटी बना), जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा व दिनेश हुरकट, आशुतोष शर्मा, गोविन्द शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू कुण्डला, नरेश कप्तान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
इस वर्ष मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से नुकसान का जायजा लेने और किसानों को किस तरह से राहत पहुंचाई जाए इसका मंथन करने के लिए आज प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दुगनी वर्षा हो गई है, इससे खेतो में पानी भरने, फसलांे का अफलन होने आदि से हुए नुकसान का सर्वे जल्दी से जल्दी पूरा कराएं। सर्वे के लिए गठित दल एक-एक खेत का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करें। सर्वे के दौरान जनप्रतिनिधियो को साथ रखते हुए किसानों की संतुष्टि का पूरा ध्यान रखे। अतिवृष्टि से फसलों के अलावा पशुओं के हताहत होने या मकानों के गिरने से हुए नुकसान का भी सर्वे कर पीड़ितो को तत्काल राहत पहुंचाए। खरीफ की फसले खराब होने पर किसान जल्दी से जल्दी रबी फसलो की बुवाई करेंगे, इसलिए कृषि विभाग पहले से किसानों की मांग अनुरूप खाद एवं बीज का भण्डारण करें। साथ ही सहकारी दुकानों एवं निजी संस्थानों से विक्रय होने वाले उर्वरको पर नजर रखें। वर्षा के उपरांत वर्षाजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ऐतिहातन कदम उठाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ बनाए। लोक निर्माण विभाग एवं सड़क निर्माण से संबंधित अन्य विभाग वर्षा खत्म होते से ही पुल-पुलियाओं एवं सड़को की मरम्मत का कार्य शुरू करें। 
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को जिला प्रशासन सतत रूप से जारी रखे। इस दौरान आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। साथ ही आवेदको को लाभ प्राप्त हुआ या नहीं इसका भौतिक सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें संतुष्ट करना है। जनप्रतिनिधि और शासकीय सेवक अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करें। नगरपालिका सीएमओ को नगरीय क्षेत्र की सड़को की मरम्मत कराने एवं जल भराव वाले क्षेत्रो से जल निकासी के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री चाौधरी ने भी क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए सड़को एवं पुल-पुलियाओं की अविलम्ब मरम्मत कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया। इसके पूर्व कलेक्टर डाॅ. रावत ने जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। 

Related Posts