YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर भाकियू ने बनाया संघर्ष की रणनीति

भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर भाकियू ने बनाया संघर्ष की रणनीति

भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर भाकियू ने बनाया संघर्ष की रणनीति
बस्ती । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी की मौजूदगी और जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में रोडवेज स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  किसान हितों के लिये संघर्ष की धार को तेज करने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का व्याज समेत भुगतान, किसानों को कृषि कार्य के लिये निःशुल्क बिजली, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किये जाने सहित अनेक सवालों को लेकर संघर्ष जारी है। बताया कि आगामी 25 सितम्बर को प्रदेश की चीनी मिलों पर बकाया लगभग साढ़े आठ हजार करोड़ रूपये के व्याज सहित भुगतान की मांग को लेकर गन्ना आयुक्त का घेराव किया जायेगा। कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दो गुनी करने की बात कर रही है किन्तु जो सरकार बकाया भुगतान ही न दिला पा रही हो, किसानों से बकाया राशि उत्पीड़न के स्तर पर वसूला जा रहा हो उस पर किसान कैसे भरोसा कर लें।
भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने बताया कि गन्ना आयुक्त के घेराव मंे बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। शहीदे आजम भगत सिंह को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी, हृदयराम वर्मा, शिव मूरत  चौधरी, रामचन्दर सिंह, हरि प्रसाद, डा. आर.पी. चौधरी, चन्द्र प्रकाश, नायब चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, राम सूरत, सत्यराम, घनश्याम, सीताराम, राम सुरेमन आदि शामिल रहे।

Related Posts