स्वच्छता ही सेवा है
रासेयो के 50 वें स्थापना दिवस पर आयोजन
नरसिंहपुर जिले के उच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरूष इकाई के द्वारा रा.से.यो. के 50 वें स्थापना दिवस स्वर्ण जयन्ती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती के अवसर पर म.प्र. शासन एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की अनुशंसा पर ”स्वच्छता ही सेवा है” - संदेश देते हुए रा.से.यो. इकाई द्वारा निबंध, भाषण, पोस्टर पेटिंग, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागीयों को 2 अक्टूबर महात्मा गॉधी जयन्ती पर सम्मानित किया जाएगा, प्रतियोगिताओं में रा.से.यो. स्वयं सेवकों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एम.आई.एम.टी. के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग ने रा.से.यो. स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऍ प्रदान की।
उक्त प्रतियोगिताओं का संयोजन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री नीलेश सोनी एवं श्रीमती आराधना दुबे ने किया, जिसमें रोशनी कहार, रिजवाना बानो, दीपा गोस्वामी, आरती, नितिन, सुजय, शरद शर्मा, शंकर पटैल का विशेष सहयोग रहा।
नेशन रीजनल
स्वच्छता ही सेवा है रासेयो के 50 वें स्थापना दिवस पर आयोजन