देवेगौड़ा ने येदियुरप्पा पर साधा निशाना, बोले- जनता से ज्यादा उन्हें भाती है कुर्सी
बेंगलुरू । पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने केंद्र से बाढ़ राहत प्राप्त करने में विलंब को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें राज्य के लोगों की बजाय अपना पद बरकरार रखने की अधिक चिंता है। देवगौड़ा ने कहा येदियुरप्पा के लिए कुर्सी अधिक महत्वपूर्ण है, लोग नहीं। किसी नेता के लिए जब कुर्सी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, तो वह कभी भी लोगों के बारे में नहीं सोचता। उन्होंने कहा कि राज्य में एक ‘पीड़ाजनक स्थिति है’ क्योंकि पिछले माह की बाढ़ से प्रभावित लोग ‘आंसुओं’ में हैं, जबकि येदियुरप्पा की एकमात्र चिंता पद बचाने की है। जद (एस) नेता बाढ़ राहत के लिए केंद्रीय सहायता प्राप्त होने में विलंब को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं देवगौड़ा के पुत्र एच डी कुमारस्वामी ने भी येदियुरप्पा पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित 22 जिलों के लिए केंद्रीय सहायता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अयोग्य ठहराए गए विधायकों के बारे में चर्चा नहीं की। कुमारस्वामी ने कई ट्वीट करके आरोप लगाया कि येदियुरप्पा अयोग्य ठहराए गए विधायकों के हितों की रक्षा के लिए दिल्ली गए थे।
नेशन रीजनल
देवेगौड़ा ने येदियुरप्पा पर साधा निशाना, बोले- जनता से ज्यादा उन्हें भाती है कुर्सी