तिहाड़ में चिदंबरम से मिलीं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह साथ
नई दिल्ली । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मिलने पहुंचीं। उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे। इससे पहले सोमवार को ही कार्ति चिदंबरम भी पिता से मिलने तिहाड़ पहुंचे। बता दें कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में फिलहाल तिहाड़ में हैं। उन्हें 3 अक्टूबर तक सीबीआई की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। चिदंबरम की जमानत अर्जी पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई ने जमानत का यह कहते हुए विरोध किया है कि चिदंबरम देश छोड़कर भाग सकते हैं। इस पर चिदंबरम के ट्विटर अकाउंट से रविवार को तंज भी कसा गया था। उनका ट्विटर अकाउंट फिलहाल परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया था, कुछ लोगों के मुताबिक, मेरे गोल्डन रंग के पंख आएंगे और फिर मैं उड़कर चांद पर चला जाउंगा। मेरी वहां पर सेफ लैंडिंग भी होगी। मैं यह जानकर रोमांचित हो गया हूं। चिदंबरम को सीबीआई द्वारा 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच कर रहा है। इसमें गड़बडिय़ां पाई गई हैं। आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 2007 में 305 करोड़ रुपए का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरती गई। उस दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
नेशन रीजनल
तिहाड़ में चिदंबरम से मिलीं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह साथ